शनि गोचर 2020: शनि का राशि परिवर्तन/ Saturn Zodiac change in 2020



Hi Friends,
This is George Cherpanathan. 
For your personalized detailed guidance on your horoscope.
You can call me at +919923943448; or +91 7972921616 for an appointment or you can mail your queries. Charges apply.

Mail: -   astrogeorgeindia@gmail.com;   georgeinpune@gmail.com
Blog: -   astrogeorgeindia.blogspot.com

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

शनि गोचर 2020: शनि का राशि परिवर्तन


शनि देव को वैदिक ज्योतिष में कर्म का कारक कहा जाता है। कुछ लोग शनि को बहुत अशुभ समझते हैं। लेकिन हक़ीक़त यह है कि शनि कि कृपा से इंसान कहां से कहां पहुंच जाता है। शनि के आशीर्वाद से इंसान के बिगड़े काम बनने लगते हैं और हर क्षेत्र में उसे सफलता मिलती है। साल 2020 में शनि गोचर 24 जनवरी 2020 को धनु राशि से मकर राशि में होने जा रहा है। यहाँ 11 मई से 29 सितंबर के बीच शनि का मकर राशि में वक्री अवस्था में संचार होगा। अंतिम माह दिसंबर में शनि ग्रह अस्त होगा जिससे इसका प्रभाव सभी राशियों पर थोड़ा कम होगा। इस साल मकर, धनु राशि और कुम्भ राशि के ऊपर शनि की साढ़े साती का मुख्य रूप से प्रभाव रहेगा। शनि मुख्य रूप से मकर और कुंभ राशि का स्वामी कहलाता है। शनि की वास्तविकता यह है कि यह अच्छों के साथ अच्छा और बुरों के साथ बुरा बनता है। आज हम आपको सभी राशियों पर साल 2020 में शनि के अच्छे और बुरे प्रभावों के बारे में बता रहे हैं।
 

मेष राशि

  • मेष राशि वाली के लिए साल 2020 में शनि दशम भाव में रहेगा।
  • शनि की कृपा से इस साल आपका ​करियर बहुत अच्छा रहेगा।
  • दशम भाव विशेष रूप से कर्म का भाव होता है और शनि भी कर्म का स्वामी है।
  • इस साल आपको अच्छे परिणामों के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।
  • स्वास्थ्य की दृष्टि से इस साल आपको कई उतार चढ़ावों का सामना करना पड़ेगा।
  • साल के शुरू में आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है, लेकिन साल के मध्य तक आते आते सामान्य हो जाएगी।
  • अध्यात्म के प्रति आपका रुझान बढ़ेगा।
  • माता पिता के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर सकते हैं।
 

वृषभ राशि

  • शनि गोचर साल 2020 में आपके नवम भाव में विराजमान होगा।
  • यह स्थान भाग्य के लिए जिम्मेदार होता है।
  • इस साल माता पिता के साथ विवाद हो सकता है।
  • जीवनसाथी के साथ आप अच्छा वक्त बिताएंगे।
  • बड़े भाई के साथ ज़मीन मामले को लेकर विवाद हो सकता है।
  • इसलिए अपनी वाणी पर संयम बरतें।
  • किसी से भी ऐसा कोई वादा ना करें जिसे आप समय पर पूरा ना कर पाएँ।
  • आॅफिस में आपके काम की प्रशंसा होगी लेकिन किसी मुसीबत में भी पड़ सकते हैं।
  • आलस्य का त्याग करें अन्यथा सभी महत्वपूर्ण कार्य हाथ से निकल जाएंगे और पैसों की भी तंगी होगी।
 

मिथुन राशि

  • शनि गोचर साल 2020 में आपके अष्टम भाव में प्रभावी होगा।
  • इस साल ​मिथुन राशि वालों पर शनि का प्रकोप रहेगा। जिसके चलते आपके कई बनते काम बिगड़ेंगे।
  • शनि के प्रभाव से आर्थिक स्थिति खराब होगी।
  • हालांकि साल के अंत तक स्थिति सही हो जाएगी।
  • परिवार के साथ विदेश यात्रा के लिए जा सकते हैं।
  • इस दौरान सावधानी बरतें क्योंकि दुर्घटना होने की संभावना है।
  • लंबे वक़्त से चले आ रहे ज़मीन जायदाद के मामलों का निपटारा होगा।
  • ज़बरदस्ती किसी कागज़ पर साइन न करें।
  • ज़मीन से जुड़े मामले में कोई फैसला लेने से पहले जानकारों की सलाह लें।
  • इस साल आप त्वचा संबंधी रोग से परेशान हो सकते हैं।
 

कर्क राशि

  • साल 2020 में शनि आपके सप्तम भाव में विराजमान होगा।
  • शनि के प्रभाव से इस साल आप खूब आलस्य में रहेंगे।
  • जिस वजह से आप कई काम की चीजों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे और पैसों की भी तंगी होगी।
  • अगर आपको हमेशा तनाव रहता है तो अपना ध्यान रखें।
  • इस साल आपको कोई गंभीर मानसिक रोग होने की संभावना है।
  • अगर आप बिज़नेस करते हैं तो साल की शुरुआत में बहुत सोच समझकर निर्णय लें।
  • कोई हानि होने की संभावना है।
  • आॅफिस के काम के सिलसिले में विदेश जा सकते हैं।
  • वाहन चलाते वक्त सावधानी बरतें।
 

सिंह राशि

  • साल 2020 में शनि आपके षष्ठम भाव में विराजमान होगा।
  • षष्ठम भाव में शनि गोचर होने का मतलब है कि इस साल आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी।
  • शिक्षा से जुड़े छात्रों के लिए मध्य साल बहुत अच्छा है।
  • इस साल आपको अपनी मेहनत का भरपूर लाभ मिलेगा।
  • सफलता प्राप्त करने के लिए भरपूर मेहनत की आवश्यकता होगी।
  • लंबे समय से चली आ रही बीमारी दूर होगी।
  • अस्थमा, गठिया और मानसिक रोग वाले जातकों के लिए यह वर्ष शुभ है।
  • अगर नौकरी बदलने के बारे में सोचें तो सितंबर से दिसंबर तक का वक्त बहुत अच्छा है।
  • किसी वर्षों पुराने मित्र से इस दौरान मुलाकात हो सकती है।
 

कन्या राशि

  • साल 2020 में शनि आपके पंचम भाव में स्थापित होगा।
  • आप लंबे समय से अपनी शिक्षा को फिर से जारी करने के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन कोई न कोई अड़चन बीच में आ ही जाती है।
  • आपका यह सपना साल 2020 में पूरा हो सकता है।
  • बच्चों की शिक्षा को लेकर इस साल आप कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।
  • किसी नए बिज़नेस की शुरुआत करने जा रहें हैं तो अच्छी तरह से विचार-विमर्श ज़रुर कर लें।
  • इस साल आपको नौकरी में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
  • साल के शुरुआत में माता-पिता का सहयोग मिलेगा।
 

तुला राशि

  • साल 2020 में शनि आपके चतुर्थ भाव में स्थित होगा।
  • अगर आप बिज़नेस करने के बारे में सोच रहे हैं तो इस साल अच्छे अवसर मिल सकते हैं।
  • इस साल आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
  • लेकिन किसी भी प्रकार के अहंकार से खुद को बचा कर रखें।
  • साल के मध्य में शनि की वक्री होने से माता या भाई बहनों के साथ मतभेद हो सकता है।
  • इस साल आप पेट और त्वचा संबंधी रोगों से परेशान रहेंगे।
  • सितंबर माह के बाद विदेश यात्रा के योग बन सकते हैं।
 

वृश्चिक राशि

  • साल 2020 में शनि आपके तृतीय भाव में स्थापित होगा।
  • आप पर लंबे समय तक शनि की साढ़े साती चल रही थी।
  • लेकिन इस साल शनि गोचर की वजह से यह खत्म हो जायेगी।
  • किसी काम को परिपूर्ण करने के लिए आलस का त्याग बेहद जरूरी है, इस बात का ख़ास ख्याल रखें।
  • साल के शुरू में आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर रहेगी।
  • लेकिन साल के मध्य से लेकर अंत तक आर्थिक स्थिति में वृद्धि होगी।
  • शिक्षा के क्षेत्र में आप अपने कीर्तिमान रचेंगे।

धनु राशि

  • साल 2020 में शनि आपके दूसरे भाव में विराजमान होगा।
  • इस साल आप जितनी मेहनत करेंगे आपको उसका दोगुना फल मिलेगा।
  • इस साल आपको पैसों की तंगी का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए मेहनत ज़रूर करें।
  • आपका बच्चों की शिक्षा पर भी इस साल खूब खर्च होगा।
  • ज़मीन जायदाद से जुड़े मामलों में लाभ प्राप्त होगा।
  • कोई फैसला लेने से पहले अच्छी तरह विचार करें।
  • आर्थिक क्षेत्र में पिता का सहयोग मिलेगा।
  • आपके पिता बिज़नेस में आपका साथ देंगे।
  • विदेश जाने की सोच रहें है तो इस साल आपको रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है।
 

मकर राशि

  • साल 2020 में शनि आपकी ही राशि में संचार करेगा।
  • इस साल शनि गोचर की वजह से साढ़े साती का दूसरा चरण प्रारम्भ होगा जिस वजह से आपका स्वास्थ्य काफी प्रभावित होगा।
  • आॅफिस में आपके काम की सराहना होगी।
  • जिसके चलते आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और अपनी मंज़िल की तरफ बढ़ने में मदद मिलेगी।
  • अगर आप पार्टनरशिप में बिज़नेस कर रहे हैं तो साथी से थोड़ा सावधान रहें।
  • जीवनसाथी और परिवार के साथ किसी विदेश यात्रा पर जा सकते हैं।
  • इस साल आप नया घर या आॅफिस ख़रीद सकते हैं।
 

कुम्भ राशि

  • साल 2020 में शनि आपके बारहवें भाव में स्थापित होगा।
  • जीवनसाथी के साथ निजी मामलों पर विवाद हो सकता है।
  • नया घर या गाड़ी खरीदने से पहले जानकारों की सलाह ज़रुर लें।
  • इस साल आपकी आर्थिक स्थिति काफी अच्छी रहेगी।
  • विदेशी संपर्कों से अच्छा लाभ अर्जित करेंगे।
  • अपने स्वास्थ्य का ज़रूर ध्यान रखें।
  • इस साल विदेश जाने की इच्छा पूरी होगी।
 

मीन राशि

  • शनि आपके ग्यारहवें और बारहवें भाव का स्वामी है।
  • साल 2020 में शनि आपके ग्यारहवें भाव में स्थापित होगा।
  • करियर में आपको इतनी सफलता मिलेगी कि यही आपकी असली पहचान बनेगा।
  • स्वास्थ्य की ओर से आप खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस करेंगे।
  • हर कार्य में माता पिता का भरपूर साथ मिलेगा।
  • साल के कुछ महीनों के बाद ही आपको पैसों की भरमार होगी।

Comments

Popular posts from this blog

ASHWINI NAKSHATRA GENERAL RESULTS

Bharani Nakshatra Characteristics

Krittika Nakshatra Characteristics

Punarvasu Nakshatra Characteristics

Aries / Mesh Horoscope 2019 Predictions Based on Hindu Astrology Moon Sign

Sagittarius / Dhanu Rashi 2019 Predictions Based on Hindu Astrology Moon Sign

ASHLESHA NAKSHATRA GENERAL RESULTS OF BEING BORN IN

Swati Nakshtra Characteristics

HASTA NAKSHATRA GENERAL RESULTS OF BEING BORN IN