Posts

Showing posts from 2013

दक्षिण दिशा का घर भी तब भाग्यशाली होता है South Facing House

Image
दक्षिण दिशा का घर भी तब भाग्यशाली होता है आजकल  जब कोई नया घर लेने या बनवाने की सोचता है तो उसकी एक ही तमन्ना होती है कि उसका घर वास्तु के अनुरूप हो ताकि घर में सुख-समृद्घि बनी रहे। इसलिए हर व्यक्ति चाहता है कि उसके घर का मुख वास्तु के अनुसार पूर्व या उत्तर दिशा में हो। इन दोनों दिशाओं के बाद लोगों की तीसरी पसंद पश्चिम दिशा में मुख्य द्वार वाला घर होता है लेकिन दक्षिण दिशा वाले मकान में लोग बसने से डरते हैं। यही कारण है कि दक्षिणमुखी मकान और जमीन को जल्दी कोई ग्राहक नहीं मिलता है। इसका कारण यह है दक्षिण मुखी घर को लेकर ऐसी भ्रांति है कि ऐसे घर में रहने वाले व्यक्ति को कष्ट और समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे घर में रहने पर किसी की अकाल मृत्यु हो सकती है। जबकि वास्तुशास्त्री 'कुलदीप सालूजा' कहते हैं कि दक्षिण दिशा में मुख वाला घर अगर वास्तु अनुकूल बना हो तो दूसरी दिशाओं की तुलना में ऐसे घर में रहने वाले लोग बहुत ज्यादा यश और मान-सम्मान पाते हैं। ऐसे घर में रहने वाले लोगों का जीवन वैभवशाली होता है। 1. घर का मुख्य द्वार दक्षिण पूर्व कोने में होना चाहिए। दक्षिण पश्चिम में ...

घर की सीढ़ियों को वास्तु दोष से बचाने के उपाय Staircase Vastu Dosh

Image
घर की सीढ़ियों को वास्तु दोष से बचाने के उपाय धूप का मजा लेना हो या हवाओं से खुद को तरोताजा करना हो, घर की छत पर तो आप जाते ही होंगे। इसके लिए घर में सीढ़ी बनी होगी। लेकिन क्या आपके घर की सीढ़ी सिर्फ इन्हीं कामों के लिए है। वास्तु विज्ञान के अनुसार घर की सीढ़ियों से तरक्की की ऊंचाई पर भी पहुंचा जा सकता है। इसके लिए जरूरी है कि घर की सीढ़ी वास्तु के नियमों के अनुसार बनी हो। सीढ़ी में वास्तु दोष होने पर तरक्की की बजाय नुकसान उठाना पड़ सकता है। � वास्तुशास्त्र के नियम के अनुसार सीढ़ियों का निर्माण उत्तर से दक्षिण की ओर अथवा पूर्व से पश्चिम दिशा की ओर करवाना चाहिए। जो लोग पूर्व दिशा की ओर से सीढ़ी बनवा रहे हों उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि सीढ़ी पूर्व दिशा की दीवार से लगी हुई नहीं हो। पूर्वी दीवार से सीढ़ी की दूरी कम से कम तीन इंच होने पर घर वास्तु दोष से मुक्त होता है। � सीढ़ी के लिए नैऋत्य यानी दक्षिण पश्चिम दिशा उत्तम होती है। इस दिशा में सीढ़ी होने पर घर प्रगति ओर अग्रसर रहता है। वास्तुशास्त्र के अनुसार उत्तर पूर्व यानी ईशान कोण में सीढ़ियों का निर्माण नहीं करना चाहिए। इससे...

सूखे फूल घर में न रखें

Image
सूखे फूल घर में न रखें पौधे फेंगशुई के उपयोगी स्रोत हैं। ये यांग ऊर्जा का निर्माण करते हैं और घर में सौभाग्य लाते हैं। ताजा फूल घर में सजाए जा सकते हैं, लेकिन अगर ये मुरझाने लगें तो इन्हें फौरन हटा देना चाहिए। ताजा फूल जीवन के प्रतीक हैं और मुरझाए हुए मृत्यु के सूचक हैं। ये यीन ऊर्जा छोड़ते हैं। फूलों को शयनकक्ष में रखने की बजाए ड्रॉइंगरूम में रखना ठीक होगा। नीले रंग और पानी वाले प्राकृतिक चित्र दक्षिण दिशा में न लगाएं: दक्षिण दिशा का क्षेत्र अग्नि तत्व है, जो प्रसिद्धि से संबंधित है। तत्वों के विनाशकारी चक्र के अनुसार, जल, अग्नि को नष्ट करता है। इसलिए यहां पर पानी वाला चित्र लगाना आपके नाम व साख के लिए हानिकारक है। यदि इस क्षेत्र में नीले रंग की कोई वस्तु रखी हो तो उसे भी तुरंत हटा दें, क्योंकि नीला रंग भी जल तत्व का प्रतीक है। पवन घंटी किस क्षेत्र में लटकाएं: पवनघंटी, घर में सौभाग्य बढ़ाने का अद्भुत उपाय है। पवनघंटी में लगी हुई घड़ियों की संख्या तथा जिस पदार्थ से पवनघंटी बनी होती है, दोनों का बहुत महत्व है। पवनघंटी हर क्षेत्र में नहीं लटकाया जाना चाहिए। इनके लटकाने का स्थान अत्य...

घर की छत पर कोयल बोले तो किस्मत खुले

Image
घर की छत पर कोयल बोले तो किस्मत खुले गर्मी  का मौसम आते ही कोयल की कूक गूंजने लगती है। इसकी मीठी आवाज़ सुनकर मन प्रसन्न हो जाता है लेकिन अगर आप यह जानेंगे कि इसका कूकना धन और समृद्धि लाता है तो आपकी प्रसन्नता और बढ़ जाएगी। शकुनशास्त्र के अनुसार जब घर की छत पर बैठकर कोयल कूके तो इसका मतलब है कि आकस्मिक धन लाभ होने वाला है। कोयल की कूक का फल दिशा और समय के अनुसार भी प्राप्त होता है। कोयल की आवाज अगर सुबह-सुबह दक्षिण पू्र्व दिशा से सुनाई दे तो नुकसान होता है। लेकिन शाम के समय सुनाई दे तो कोई खुशखबरी मिलती है। दोपहर में इस दिशा से कोयल की आवाज का सुनाई देना भी अच्छा नहीं माना जाता है। किसी कार्य से जा रहे हैं और दोपहर में कोयल की बोली सुनाई दे तो कार्य में सफलता मिलती है। उत्तर पूर्व एवं पश्चिमोत्तर दिशा से कूक सुनाई पड़े तो धन लाभ मिलता है। उत्तर दिशा से कोयल की आवाज सुनाई देना बताता है कि घर में सुख-सुविधा के साधनों में वृद्धि होने वाली है। आम के पेड़ पर बैठकर कोयल कूक लगाए तो शुभ संकेत समझना चाहिए।

आर्थिक नुकसान से बचाते हैं वास्तुशास्त्र के ये पांच उपाय

Image
आर्थिक नुकसान से बचाते हैं वास्तुशास्त्र के ये पांच उपाय धनवान  बनने के लिए धन कमाना जितना जरूरी है उतना ही धन बचाना भी आवश्यक है। लेकिन कई बार आप चाहते भी हैं तब भी धन बचाकर नहीं रख पाते हैं, आकस्मिक खर्च आकर बजट बिगाड़ जाते हैं। वास्तुशास्त्र में कुछ सामान्य उपाय बताए गये हैं जिन्हें आजमाने से आकस्मिक खर्चों में कमी आती है और बचत बढ़ने लगता है। धन रखने की दिशा धन में वृद्धि और बचत के लिए तिजोड़ी अथवा आलमारी जिसमें धन रखते हों उसे दक्षिण की दिवार से सटा कर इस प्रकार रखें कि, इसका मुंह उत्तर दिशा की ओर रहे। पूर्व की दिशा की ओर आलमारी का मुंह होने पर भी धन में वृद्धि होती है लेकिन उत्तर दिशा उत्तम मानी गयी है। नल को बदलें नल से पानी का टपकते रहना वास्तुशास्त्र में आर्थिक नुकसान का बड़ा कारण माना गया है, जिसे बहुत से लोग अनदेखा कर जाते हैं। वास्तु के नियम के अनुसार नल से पानी का टपकते रहना धीरे-धीरे धन के खर्च होने का संकेत होता है। इसलिए नल में खराबी आ जाने पर तुरंत बदल देना चाहिए। दीवार पर लटकाएं धातु का सामान शयनकक्ष में कमरे के प्रवेश द्वार के सामने वाली दीवार के बाएं कोने प...

नकारात्मक ऊर्जा भगाएं, सुख समृद्घि लाएं

Image
यूं नकारात्मक ऊर्जा भगाएं, सुख समृद्घि लाएं अक्सर  लोगों की शिकायत रहती है कि पैसा आता तो है पर बरकत नहीं होती है। पैसा कहां चला जाता है कुछ पता नहीं चलता है। हो सकता है कि आप भी इस तरह की समस्या से परेशान हों। इसका आसान से हल वास्तुविज्ञान में मौजूद है। वास्तु विज्ञान के अनुसार इस तरह की परेशानी का कारण नकारात्मक ऊर्जा है। मकान के किसी कमरे में अकेले जाने या उस कमरे में सोने से डर लगने का कारण भी है। परिवार में अक्सर खींचातानी चलती रहती है तो इसका कारण भी नकारात्मक ऊर्जा हो सकती है। वास्तुविज्ञान में कुछ उपाय बताए गए हैं जिनसे नकारात्मक ऊर्जा को आसानी से नष्ट किया जा सकता है। इन उपायों को आजमाएं और घर में सुख समृद्घि लाएं।     खिड़कियों को चौबीस घंटे में से कम से कम पच्चीस मिनट के लिए जरुर खोलें ताकि घर में सकारात्मक ऊर्जा को प्रवेश करने का और नकारात्मक उर्जा को बाहर निकलने का रास्ता निकल पाएं।     उत्तर के कोण में तुलसी का पौधा लगाएं।     घर में पूजा घर में नियमित रूप से घी का दीपक जलाएं।     घर के मंदिर में देवी-दे...

घर में आने लगे बार-बार बिल्ली, तो हो जाएं सावधान

Image
घर में आने लगे बार-बार बिल्ली, तो हो जाएं सावधान अगर  आपके घर में अचानक ही बिल्लियों का आना बढ़ गया है तो इसे सामान्य बात मानकर अनदेखी नहीं करें। यह भविष्य में होने वाली घटना का सकेत हो सकता है। इसलिए सावधान हो जाएं और घर में सत्यनारायण भगवान की पूजा करवाएं अथवा कोई हवन का अनुष्ठान करें। इसलिए है बिल्ली अशुभ इसका कारण यह है कि बल्ली के घर में बार-बार आने से बिल्ली के दूध पी जाने का खतरा ही नहीं रहता बल्कि घर में नकारात्मक उर्जा बढ़ने लगती है। नादर पुराण में बताया गया है कि बिल्लियों की पैरों की धूल जहां भी उड़ती है वहां सकारात्मक उर्जा की हानि होती है यानी शुभ का नाश होता है। तंत्र-मंत्र की साधना करने वाले बिल्ली को काली शक्ति का प्रतीक मानते हैं और बिल्लियों की पूजा करते हैं। बिल्लियों का पितरों से भी संबंध माना गया है। इसलिए भी बल्लियों का घर में आना अशुभ माना जाता है। जिस घर में अक्सर बिल्लियों का आना-जाना लगा रहता है उस घर में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बना रहता है। एक के बाद एक समस्याएं आने के कारण घर का मुखिया तनाव में रहता है। बिल्लियों के बारे में मान...

Rahu Mantras and Remedies

Image
Hi Friends, This is Astro George Cherpanathan.  For your personalized paid guidance on your horoscope. You can call me At +91 9923 943 448 ; +91 8554 962 920. Conditions Apply. Mail:  astrogeorgeindia@gmail.com      &  georgeinpune@gmail.com ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Rahu Story and Remedies According to Hindu Mythology Rahu swallows the Sun or the Moon causing eclipses. The story of Rahu is quite interesting. According to the Puranas, Swarbhanu, the son born to the Asura King Viprasithi and a Queen Sinhika, consumed amrut by disguising himself as a God and sitting in between Sun and Moon. Once Mohini (a  Lord Vishnu avatar as female) who was distributing the holy nectar of immortality noticed the mistake Sharbhanu was assaulted with the ladle resulting which his head separating from the rest of the body. As he ha...

Dreams and their Meaning & Interpretations

Hi Friends, This is Astro George Cherpanathan.  For your personalized guidance on your horoscope. You can call me At +91 9923 943 448 ; +91 8554 962 920. Conditions Apply. Mail:  astrogeorgeindia@gmail.com      &  georgeinpune@gmail.com --------------------------------------------------------------------------------------------- | DREAMS ARE YOUR ASTRAL JOURNEYS! | Dreams are your astral journeys and related to your KARMA Every one of us gets dreams. Some people say that their dreams came true and some claim that they have seen horrifying figures disturbing their mind entire night. Dreams are real mystery to every one since no body knows for certainty what they mean. Greeks believed that gods physically visited the dreamers to deliver divine messages. Later, they thought the soul of the dreamer would leave the physical body and roams around in different places which are seen in dreams. The same view is supported...

Black Magic and Astrology

Hi Friends, This is George Cherpanathan.  For your personalized guidance on your horoscope. You can call me At +91 9923 943 448 ; +91 8554 962 920. Conditions Apply. Mail:  astrogeorgeindia@gmail.com      &  georgeinpune@gmail.com ------------------------------------------------------------------------------------------ Black Magic and Astrology ABHICHARA (BLACK MAGIC) & ASTROLOGY Most of us have heard about this science, some of us have seen it happening in our family or in our relative’s family, all of us are afraid of it (Some are not). Since, IT EXISTS ALL OVER THE WORLD in the very midst of our society. Name the country and you would find it over there and that too in the crudest form. China, Africa, Brazil, Canada, Australia, India and the list is endless. So we astrologers/and society itself should be well prepared to counter it and for that the first step would be to make us aware of all the Ast...

Astrological Indicators for Foreign Travel

Hi Friends, This is Astro George Cherpanathan.  For your personalized guidance on your horoscope. You can call me At +91 9923 943 448 ; +91 8554 962 920, Conditions apply. Mail:  astrogeorgeindia@gmail.com      &  georgeinpune@gmail.com --------------------------------------------------------------------------------------------- A strological Indicators for Foreign Travel Travelling abroad  is one of the cherished dreams of most Indians, and thanks to the blooming IT industry and the increased demand for English-efficient and conscious work-force, a large number of Indians are traveling abroad and realizing their ambition. Though I am speaking of Indians, the urge to explore new lands, to get familiarized with other cultures, and to just experience the novelty of a distant land is sure to tickle the adventure-centre of everyone’s brain. We see that some persons flourish well abroad, while instances are no...